सिलवानी विधायक ने दिया जनता को मास्क लगाने का संदेश - रायसेन सिलवानी न्यूज
रायसेन। सिलवानी विधायक एवं पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह ने अपनी विधानसभा की जनता को मास्क लगाने का संदेश दिया. रामपाल ने कहा कि, 28 अप्रैल से बीजेपी युवा मोर्चा मध्यप्रदेश ने मास्क वितरण किया और सेल्फी विथ मास्क का अभियान चलाया है. ये कैंपेन कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता लाएगा और कोरोनावायरस की चेन टूट जाएगी.