सीधी पुलिस के हत्थे चढ़ा चैन स्नेचर का आरोपी, लगातार दे रहा था बारदातों को अंजाम - चैन स्नैचिंग
सीधी। जिले की पुलिस ने सोमवार को एक चैन स्नैचिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया. बता दे कि शहर में चैन स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ गई थी. पकड़े गए आरोपी के पास से दो बाइक, 68 ग्राम सोना और 24000 रुपए नगद बरामद किए हैं. बता दें कि पुलिस द्वारा पकड़ाया गया मुख्य अरोपी पवन सोनी ज्वेलर्स की दुकान चलाता था और बेरोजगार युवकों से चैन स्नैचिंग करा कर चोरी के माल को सस्ते में खरीद लेता था. पुलिस ने आरोपी को घर से गिरफ्तार किया.