2021 की पहली बारिश में उफान पर नदी-नाले, जान हथेली पर रखकर पुल पार कर रहे लोग - जबलपुर न्यूज
जबलपुर। साल 2021 की पहली बारिश में ही प्रशासन के दावे झूठे दिखाई देने लगे है. सालों से चल रहे ब्रिज का अभी भी पूरा नहीं हुआ, जिससे आने-जाने वालों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल पहली बारिश से नदी-नाले उफान आने लगे. वहीं बेपरवाह लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे है. प्रशासन लगातार चेतावनी जारी कर रहा है, लेकिन पुलों पर पुलिस तैनात नहीं की गई है. गुरुवार को जबलपुर अमरकंटक रोड पर स्थित बैरागी पुल में पहली बारिश के बाढ़ आ गई. पानी पुल के ऊपर तक आ गया. करीब डेढ़ फीट पानी होने के बाद भी लोग पुल से गुजर रहे थे. मौके पर न तो पुलिस थी और न ही गोताखोर. लोग जान जोखिम मे डालकर नाला पार कर रहे है.