धर्मगुरुओं ने लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील
शिवपुरी। देशभर में कोरोना का कहर जारी है. इसके साथ ही साथ इसे रोकने में कारगर साबित हो रहे वैक्सीनेशन का कार्य भी जारी है. सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक सभी, महामारी से बचने के लिए लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान शिवपुरी में लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के लिए धर्मगुरु सामने आए हैं. वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि इस कोरोना काल को दूर करने के लिए लोगों को वैक्सीन लगवाना आवश्यक है. वहीं एक और धर्मगुरु ने कहा कि उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है. इससे उन्हें कोई भी परेशानी नहीं है और वह लोगों से अपील करते हैं कि वे भी वैक्सीन लगवाएं.