मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

कलेक्टर-एसपी ने दरगाह शरीफ पर चढ़ाई चादर, मांगी अमन-ओ-अमान की दुआ - अमन ओ अमान की दुआ मांगी

By

Published : Nov 25, 2020, 12:25 PM IST

रायसेन स्थित हजरत पीर फतेह उल्लाह शाह साहब की दरगाह शरीफ पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जिला प्रशासन की ओर से चादर चढ़ाकर सभी के लिए अमन-ओ-अमान की दुआ मांगी. उन्होंने लोगों से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला, एसडीएम एलके खरे, एसडीओपी रायसेन सहित दरगाह कमेटी के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. शहर की दरगाह पर लगने वाला सालाना उर्स इस बार नहीं होगा, कोविड-19 के कारण इस बार कव्वाली भी नहीं होगी और न ही दरगाह के बाहर दुकानें और मेला लगाने की अनुमति रहेगी. इसके चलते धार्मिक रिवाजों का पालन करते हुए सामान्य तरीके से उर्स शुरू हुआ और 26 की रात मुख्य सजदा रहेगी जोकि रात 10 बजे तक पूरी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details