रुक रुककर हो रही बारिश से उफान पर नदी नाले, लोगों के लिए बनी मुसीबत - छतरपुर न्यूज
छतरपुर। लगातार रुक रुककर हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ गए हैं. नालों का पानी सड़कों की ऊपर से बहने लगा है, जिससे गांव का शहर से संपर्क टूट गया है. महाराजपुर क्षेत्र गढ़ीमलहरा के नगर में स्थित बालाजी मंदिर अखाड़ा का नाला उफान पर आ गया है. पानी सड़कों की ऊपर से बह रहा है. ऐसे में लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है. नाले का पानी लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. गढ़ीमलहरा बीच नगर में स्थित इस नाले के कारण वार्ड क्रमांक 13, 14, 9 का 6, 7 और मुख्य बाजार का संपर्क टूट गया.