गांधी जयंती: रेलवे परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ - स्वच्छता की शपथ
इंदौर। महात्मा गांधी के 151वीं जयंती पर इंदौर रेलवे स्टेशन पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने स्वच्छता के लिए शपथ ली. साथ ही स्टेशन परिसर में पौधरोपण भी किया गया. रेलवे PRO जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि रेलवे द्वारा हमेशा से ही साफ-सफाई को लेकर कई आयोजन किए जाते हैं. आज गांधी जयंती के मौके पर भी स्वच्छता को लेकर शपथ ली गई. इसके साथ ही आगामी एक सप्ताह तक स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा.