कैदी और प्रशासन मिलकर बना रहे शिवलिंग, जेल में हो रही भागवत - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर सेंट्रल जेल में कैदियों की आपराधिक प्रवृत्ति की सोच को बदलने के लिए जेल के अंदर भागवत कथा और सवा करोड़ शिवलिंग बनाने का निर्माण किया जा रहा है. इन शिवलिंगों का निर्माण जेल के कैदी और कर्मचारी कर रहे हैं. इसका मुख्य उद्देश्य जेल के अंदर बंदियों का मानसिक और धार्मिक विकास है.