बीजेपी सरकार का एक साल: गिनाई उपलब्धियां - BJP Government
आगर मालवा में बीजेपी सरकार के एक साल पूरा होने पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान महिदपुर विधायक बहादुर सिंह चौहान ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में किसानों से गेंहू खरीदी के मामले में प्रदेश पूरे देश में नंबर एक रहा. किसानों से 129 लाख 40 हजार 133 मीट्रिक टन गेंहू की खरीदी की गई. किसान सम्मान निधि योजना के तहत 78 लाख किसानों के खाते में 5 हजार 474 करोड़ रुपए से अधिक की राशि डाली गई. किसानों को फसल बीमा राशि का 2200 करोड़ का भुगतान किया गया. आगर शहर के बाहर सवा करोड़ रूपए की लागत से बायपास का निर्माण किया गया. 10 करोड़ की लागत से शहर के दोनों तालाबों का सौंदर्यीकरण कार्य किया गया.