पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की सराहनीय पहल, गरीबों को बांट रहे राशन और मास्क
नीमच। जिले के मनासा में लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सामाजिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एक सराहनीय कार्य कर रही है. जिसके तहत इस संगठन के सदस्य लगातार 3 दिन से गरीबों के घर जाकर उन्हें हाथों से बने मास्क, साबुन, सेनिटाइजर के साथ ही राशन का सामान फ्री में उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं वे लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं.