आबकारी विभाग की नजरअंदाजी, पुलिस पकड़ रही अवैध शराब - 69 लीटर शराब
सिवनी। जिले के आदेगांव थाना क्षेत्र में लंबे समय से हो रहे अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, जिस पर आबकारी विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है. आबकारी विभाग की नजरअंदाजी को देखते हुए पुलिस शराब के कारोबार को बंद करने के लिए विशेष अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने 69 लीटर शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.