अतिक्रमण हटाने के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी! सब्जी व्यापारियों की पिटाई, गुस्साई भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा - mp latest news
सतना। मैहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घंटाघर देवी जी रोड में स्थित पुरानी सब्जी मंडी में सब्जी फुटकर व्यापारियों ने कब्जा कर रखा था. इसे हटाने के लिए नगर परिषद की अतिक्रमण टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद सब्जी व्यापारियों एवं नगर परिषद की टीम के बीच विवाद हो गया. नगर परिषद की टीम की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान मैहर कोतवाली टीआई विद्याधर पांडेय ने फुटकर व्यापारियों से मारपीट की और वीडियो बना रहे लोगों के मोबाइल फोन को भी छीना. विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोशित भीड़ ने नगर परिषद और पुलिस की टीम को खदेड़ दिया, इस घटना में कुछ सब्जी व्यापारियों को चोटे भी आई हैं. (Police beat up vegetable vendor)