PM Modi ने किया रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का अवलोकन, एस्केलेटर से एयर कॉनकोर्स पर भी गए - janjati gaurav sammelan
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्धाटन से पहले अवलोकर किया. इस दौरान वह स्टेशन के कई हिस्सों में घूमे साथ ही एयर कॉनकोर्स पर भी गए. यहां पीएम मोदी ने लिफ्ट और एस्केलेटर दोनों का प्रयोग किया. रेलवे स्टेशन से बाहर आने के बाद बिल्डिंग को बहुत गौर से देखा जो बेहद आकर्षक दिख रही थी.