अनंत चतुर्दशी पर लोगों में भारी उत्साह, सुबह तक शहर में निकली झांकियां - भारतीय नौसैनिक अभिनंदन
खंडवा। जिले में भारी बारिश के चलते लोगों में अनंत चतुर्दशी का भारी उत्साह देखते ही बन रहा हैं. वहीं जिले में बारिश के बीच सुबह तक झांकियों का कारवां निकला. जो जिले में रात 11 बजे से निकलना शरु हुआ. वहीं इस चल समारोह में 11 झांकियां एक साथ जलेबी चौक पर एकत्रित होकर बजरंग चौक कहारवाड़ी और अग्रसेन चौराहे से होते हुए अन्य स्थानों पर पहुंची.