पथरिया पुलिस ने अनूठे अंदाज में दी सजा, अस्थायी जेल में कराया योगाभ्यास - कोरोना कर्फ्यू
दमोह। बीते एक माह से कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों पर चालान और अस्थायी जेल जैसी सजाए मुहैया कराई जा रही हैं, लेकिन पथरिया पुलिस एक अलग अंदाज में कार्रवाई करती हुई नजर आई, जिसमें आवारा और बेवजह घूम रहे लोगों को अस्थायी जेल भेजा गया. इन सभी को सजा के रूप में प्राणायाम कराया गया. कर्फ्यू का उल्लंघन न करने की शपथ भी दिलाई गई.