पन्ना: घर वाले के डॉटने पर प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर दी जान - katni mla
कटनी। पन्ना जिले में परिजनों की डांट से नाराज एक प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया. जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल कटनी लाया गया और इलाज के दौरान दोनों की मौत है गई. मृतक युवक उत्तम रैकवार के परिजनों ने बताया कि उत्तम और पास के गांव में रहने वाली युवती पूजा लोधी के बीच कई महीनों से प्रेम संबंध था, पूजा कई बार उत्तम के घर आया करती थी. जिसके बाद बीते बुधवार को उत्तम के परिजनों ने पूजा का डॉटकर घर से जाने के कह दिया और इसी बात से नाराज होकर दोनों ने जहर खाया था.