अपराधों के रोकथाम के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन, ASP ने दिए थाना प्रभारियों को निर्देश
सतना। राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान नई दिल्ली के तत्वाधान में जिला पुलिस बल द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने और नशे को रोकथाम के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि नशे से हो रहे अपराधों पर रोक लगाया जाए. जिसके लिए पुलिस अभियान चलाया जाएगा. अभियान में नशे कारोबारियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कार्यक्रम में सतना एएसपी गौतम सोलंकी, आरआई सत्य प्रकाश मिश्रा, डीएसपी हिमाली सोनी, डीएसपी ख्याति मिश्रा और जिलेभर के थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहा.