नेशनल लोक अदालत में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से हुआ समाधान
होशंगाबाद। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में व्यवहार न्यायालय, सिवनी मालवा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. नेशनल लोक अदालत का शुभारम्भ सुबह 10:30 पर न्यायाधीश यशवंत मालवीय द्वारा किया गया. नेशनल लोक अदालत में कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान दिया गया. वहीं सभी आने वाले लोगों को टेम्प्रेचर भी चेक किए जा रहा था. वही जो लोग नहीं आ सकते थे उनके लिए विडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था भी न्यायालय में की गई थी.