tauktae cyclone impact: 'तौकते तूफान' का असर, एनडीआरएफ और नौसेना ने संभाला मोर्चा - Tauktae cyclone impact in india
भोपाल/मुंबई। देश भर में तौकते तूफान का असर दिखाई दे रहा है. महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में तौकते के टकराने से दोनों राज्यों के तटीय क्षेत्रों पर हाहाकार मचा हुआ है. एनडीआरएफ की टीम के साथ इंडियन नेवी भी लोगों की मदद करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. पड़ोसी राज्यों में तौकते के टकराने कारण मध्य प्रदेश के कई जिलों में बरसात और बुंदाबुंदी हो रही है. मौसम विभाग ने तो 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था. मौसम विभाग का मानना है कि इस बार तौकते तूफान के कारण इस बार मध्य प्रदेश में मानसून भी प्रभावित होगा.
Last Updated : May 18, 2021, 7:41 PM IST