हजरत इमाम हुसैन की याद में निकाला गया मातमी जुलूस , सैकड़ों लोग हुए शामिल - हजरत इमाम हुसैन
हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम पर बीती रात में ताजियों के साथ विशाल मातमी जुलूस निकाला गया. वहीं बाजार में एकत्रित हुए ताजियों को लोबान और रेवड़ी का प्रसाद हिंदू भाइयों ने चढ़ाकर हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे का संदेश दिया.