नशे में धुत युवकों को रंगदारी दिखाना पड़ा महंगा, भीड़ ने थप्पड़ों और जूतों से की पिटाई, देखें वीडियो - वायरल वीडियो
भिंड। रौन कस्बे में बदमाशों को रंगदारी करना उस समय महंगा पड़ गया, जब गुस्साई भीड़ ने बदमाशों की जमकर पिटाई कर दी. घटना शुक्रवार शाम की है जब रौन कस्बे में कुछ लोग नशे की हालत में एक चार पहिया वाहन में सवार होकर पहुंचे थे. इन लोगों ने पहले तो बीच बाजार में अपना वाहन खड़ा कर दिया और रंगदारी दिखाने के लिए गाली गलौज किया. इसी दौरान पास खड़ी एक लोडर गाड़ी के ड्राइवर को रंगदारी में थप्पड़ जड़ दिया, जिससे हंगामा हुआ और आसपास की भीड़ ने कार सवार बदमाशों को जमकर पीट दिया.