विधायक की दरियादिली, कड़कड़ाती ठंड में ग्रामीणों को बांटे कंबल - विधायक ने ग्रामीणों को बांटे कंबल
बालाघाट। जिले के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वनग्राम सावरझोड़ी में विधायक रामकिशोर कावरे द्वारा कंबल वितरण का कार्य किया गया. इस दौरान विधायक कावरे अपने साथियों के साथ दूरस्थ वन ग्राम सावरझोड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. नर सेवा को नारायण सेवा मानकर विधायक कावरे ने कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए कंबलों का वितरण किया.