विधायक ने 19 लाख के निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन, कब्रिस्तान-कर्बला का होगा जीर्णोद्धार - कब्रिस्तान-कर्बला
अशोकनगर। मुस्लिम समाज की ओर से लंबे समय से कब्रिस्तान पर नमाज के लिए चबूतरा टीन शेड की मांग को देखते हुए आज विधायक जजपाल सिंह ने कब्रिस्तान पहुंचकर भूमि पूजन किया. लगभग 19 लाख की राशि से अब कब्रिस्तान-कर्बला पर चूबतरे का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इस दौरान अंजुमन इस्लाम कमेटी एवं मुस्लिम समाज के लोग मौके पर उपस्थित रहे.