दवा दुकानदारों ने रिश्वत मांगने वाले ड्रग इंस्पेक्टर को हटाने की मांग की - transfer of drug inspector
जबलपुर के ड्रग इंस्पेक्टर राम लखन पटेल ने दवा दुकानों पर दबिश देकर व्यापारियों पर पैसे देने का दबाव बनाने की कोशिश की है. ड्रग इंस्पेक्टर ने सैनिटाइजर और मास्क का बिल मांगा, जिस पर व्यापारियों ने कहा कि लॉकडाउन में वे कई छोटे व्यापारियों से माल खरीदने की वजह से उनके पास बिल नहीं रहता है. इसी का फायदा उठाकर इंस्पेक्टर व्यापारियों से घूस मांग रहा था. पहले भी ऐसे काम में लिप्त होने के आरोप पर कलेक्टर ने जांच कर प्रतिवेदन कमिश्नर के पास भेजा था, जिसके बाद कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने राम लखन पटेल को सस्पेंड कर दिया था. गुस्साए व्यापारियों ने दुकानें बंद कर ड्रग इंस्पेक्टर को जबलपुर से बाहर भेजने की मांग की.