नीमच में 48 घंटे बाद बाजार में दिखी डरावनी तस्वीर - कोरोना संक्रमण की रोकथाम
नीमच। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने 48 घंटे का कर्फ्यू लगाया था. लेकिन कर्फ्यू खत्म होते ही, मनासा नगर के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. नवरात्री का त्योहार मनाने के लिए बाजारों में लोग सामान खरीदते नजर आए. वहीं कोविड गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. वहीं हमेशा की तरह यातायात विभाग के कर्मचारी कमल चौक प्वाइंट से नदारद रहे. भीड़ ज्यादा बढ़ जाने से बाजार में एक घंटे तक जाम लगा रहा.