इस डाकघर की कमान महिलाओं के हाथ, एसडीएम ने फीता काटकर किया समर्पित
गुना। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डाक विभाग द्वारा निचला बाजार स्थित पुराना डाकघर की कमान महिलाओं के हाथ सौंपी है. इस डाकघर में पोस्ट मास्टर, क्लर्क से लेकर डाकिया तक महिलाएं होंगी. शुक्रवार को आयोजित समारोह में एसडीएम शिवानी गर्ग ने फीता काटकर महिला डाकघर के रूप में इसे समर्पित किया. बता दें कि भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा देश के सभी 652 पोस्टल डिवीजन में एक-एक महिला डाकघर शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसी के तहत 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला डाकघर महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से खोले जा रहे हैं. पहले इनकी शुरुआत 8 मार्च को होना थी, लेकिन 8 मार्च को रविवार होने के कारण इसे शुक्रवार से ही शुरू किया गया है.