शिप्रा नदी का रामघाट हुआ दीपमय, लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे - उज्जैन न्यूज
उज्जैन। शहर में शिप्रा के राम घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने दीपदान किया. शिप्रा नदी में दीपदान करने के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे. यहां पर पूरा रामघाट परिसर रोशनी में नहाया. मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन दीपदान करने से मृत शरीर को मोक्ष मिलता है और ऐसी मान्यताओं को लेकर अपने परिवार के मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए बड़ी संख्या में योगदान करने रामघाट पहुंचते हैं.