किन्नर समुदाय ने लगवाई वैक्सीन, नगर निगम ने लगाया मैगा कैंप
इंदौर। वैश्विक महामारी कोरोना से पूरे विश्व में हाहाकार मचा रहा, जिससे इंदौर भी अछूता नहीं रहा. फिलहाल नए संक्रिमत मरीजों में कमी देखने को मिल रही है, जिसका सबसे प्रमुख कारण लोगों को लगाया गया वैक्सीन है. इसी तारतम्य में शुक्रवार को इंदौर नगर निगम ने किन्नर समाज को वैक्सीनेशन के लिए मैगा कैंप का आयोजन किया गया. निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार ऐसे वर्ग जो लगातार लोगों के सम्पर्क में आते हैं, उन्हें प्राथमिकता से वैक्सीनेशन लगाई जा रही है. इसी कड़ी में किन्नर समाज के सदस्यों को कोरोना टीकाकरण किया गया.