Navratri 2021: कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कम्युनिटी लेवल पर हुआ गरबा - भोपाल अपडेट न्यूज
भोपाल। कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के चलते कोरोना प्रोटोकॉल के तहत भले ही नवरात्रि में गरबा और डांडिया के बड़े आयोजनों पर प्रशासन की रोक थी. कोरोना की गाइडलाइन के तहत वैक्सीन की डोज लगवा चुके लोगों को ही गरबा करने की अनुमति दी गई. राजधानी भोपाल में सप्तमी और अष्टमी के दिन गरबा करने की परम्परा रही है. जिसको लेकर करीब सौ से अधिक सोसायटी में गरबा हुआ. दो साल के बाद हुए इस आयोजन को लेकर महिलाओं और युवतियों में खासा उत्साह नजर आया. इनका कहना था कि दो साल से गरबे और डांडिया को काफी मिस कर रहे थे. पहली बार गेटटूगेदर हुआ है तो काफी मजा आ रहा है.