जटाशंकर धाम के खुले पट, भक्त कर सकेंगे दर्शन - bijawar
छतरपुर। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन में सभी मंदिरों के पट बंद कर दिए गए थे. इसी बीच हुए अनलॉक1.0 के तहत शासन द्वारा दिए-गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सोमवार को बिजावर में जटाशंकर मंदिर के पट खोले गए. इस दौरान SDM डीपी द्विवेदी, SDOP सीताराम अवास्या और तहसीलदार दुर्गेश तिवारी ने मंदिर का निरीक्षण भी किया. बता दें फिलहाल मंदिर में पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही है. साथ ही मंदिर में प्रसाद, नारियल, अगरबत्ती, चरणामृत, मूर्ति को स्पर्श करना और घंटा बजाना प्रतिबंधित है.