ASP ने अपराध और स्मार्ट पुलिसिंग पर लिखी पांच बुक, ट्रेनिंग सेंटर में पढ़ाई जा रहीं किताबें - इंदौर एडिशनल एसपी
इंदौर। अपराध के ग्राफ (Crime in indore) को कम करने के लिए इंदौर पुलिस कई तरह के जतन कर रही है. इसी क्रम में इंदौर के एडिशनल एसपी (Additional SP Indore) ने लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरह की पांच बुक लिखी हैं. इनमें से एक बुक का विमोचन (Book launched over crime) देश के गृहमंत्री और प्रधानमंत्री तक कर चुके हैं. साथ ही कुछ बुक के माध्यम से देशभर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में नए पुलिस कर्मियों को पढ़ाया जा रहा है. स्मार्ट पुलिसिंग (Indore Smart Policing) किस तरह से की जाती है, इसके बारे में जानकारी दी जा रही है.