शोभायात्रा के साथ किया मनोकामना कलशों का विसर्जन - seoni news
सिवनी। गणेशगंज में प्रसिद्ध मां बाला त्रिपुर देवी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं द्वारा 101 मनोकामना कलशों का स्थापना की गई थी, जिसका विसर्जन नवमीं के दिन किया गया. कलश विसर्जन के दौरान आसपास के दर्जनों गांव और शहरी क्षेत्र के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.