'तांडव' पर बवाल,हिंदू सेना ने फूंका सैफ अली खान का पुतला
होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा में 'तांडव' वेब सीरीज को लेकर जोरदार विरोध हुआ. गुरूवार को हिन्दू सेना पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्थानीय गांधी चौक से जयस्तंभ चौक तक रैला निकाली और अभिनेता सैफ अली खान का पुतला दहन किया. पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वेब सीरीज के जरिए हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया गया है. कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.