खंडवा के सिंगोट में भारी बारिश, निचली बस्तियों में घुसा पानी
खंडवा के पंधाना ब्लॉक के सिंगोट में मंगलवार शाम को सीजन की पहली मूसलाधार बारिश हुई. जिससे लोगों को भीषण गर्मी ने कुछ हद तक निजात ही मिली, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. लेकिन थोड़ी ही देर में यह बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई. भारी बारिश से इलाके के नदी-नाले बह निकले, यहीं नहीं गांव में करीब 4 फीट तक पानी भर गया. गांव के मंदिर में पानी घुस गया. वहीं लोगों के घरों में भी 3 फीट तक पानी घुस गया. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुछ समय तक ऐसे हालात बन गए कि लोग अपने घरों की छत पर चढ़ गए. वहीं यहां के पटवारी कार्यालय में भी पानी घुस गया. रात करीब 7 बजे तब ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश होती रही. वहीं भारी बारिश की जानकारी मिलते ही पिपलौद थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने पुलिसकर्मियों के साथ मोर्चा संभाला. किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मी अपने साथ गोताखोर लेकर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था बनाते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की हिदायत दी.