जीआरपी ने दबोचा शातिर आरोपी, 1.75 लाख का मोबाइल-लैपटॉप बरामद - guna police
अशोकनगर। ट्रेन में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. जिससे एक लाख 71 हजार दो सौ रुपए के मोबाइल, लैपटॉप आदि बरामद किया गया है. आरोपी दिलीप रघुवंशी गुना जिले के बरोद का निवासी है. दिलीप ने एक दिन पहले ही बीना-ग्वालियर ट्रेन से एक मोबाइल चोरी किया था. आरोपी ने कई चोरी की वारदातों को अंजाम देना कुबूल किया है.