कोरोना ने बदला कारोबार का ट्रेंड, होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू
उमरिया। बिरसिंहपुर पाली में किराना व्यवसायी ग्राहकों से सामान की लिस्ट व्हाट्सएप पर मंगाकर होम डिलीवरी कर रहे है. कोरोना संक्रमण के चलते कारोबार का ट्रेंड बदल गया है. शारीरिक दूरी का पालन तथा कारोबार को पटरी पर लाने के लिए व्यवसायियों ने जहां होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू की है, वहीं बाकायदा वाट्सएप ग्रुप भी बनाए हैं. इनमें आसपास के ग्राहकों को जोड़ा गया है. ग्राहक ग्रुप में ऑर्डर देते है और व्यवसायी उनके घर तक सामग्री पहुंचा रहे हैं. कलेक्टर के आदेश के बाद ये होम डिलीवरी शुरू हुई है.