पन्ना के जगन्नाथ भगवान बीमार, 15 दिन बाद ठीक होने पर निकलेगी रथ यात्रा
पन्ना के प्रसिद्ध जगन्नाथ स्वामी के अतिप्राचीन मंदिर में सालों से विशेष परंपरा चली आ रही है, जिसमें भगवान जगन्नाथ को गर्भ गृह से निकालकर स्नान कराया जाता है. इस दौरान भगवान को लू लग जाती है, जिसके चलते भगवान 15 दिन के लिए बीमार पड़ जाते हैं, जिसके बाद 15 दिनों के लिए मंदिर के पट बंद कर दिए जाते हैं. मान्यता है कि यह परंपरा 150 सालों से भी अधिक समय से चली आ रही है. जगन्नाथ भगवान को मंदिर के गर्भ गृह से निकालकर स्नान कराया गया. अब 15 दिनों तक भगवान को फिर से गर्भ गृह में स्थापित कर दिया गया है, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ औषधीय जल से भगवान को स्नान कराया गया, ठीक होने तक उन्हें प्रतिदिन वैद्य द्वारा दवा देने की परंपरा निभाई जाती है. 15 दिनों के बाद भगवान के स्वस्थ होने पर उनकी रथ यात्रा निकाली जाएगी. सीमित श्रद्धालुओं व कलेक्टर और मंदिर के पुजारियों की मौजूदगी में आज कार्यक्रम संपन्न किया गया.