पूर्व विधायक हमीद काजी ने ताली बजाकर कोरोना मरीज का बढ़ाया हौसला - विधायक सुरेंद्र सिंह
बुरहानपुर की इंदिरा कॉलोनी में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली, जहां पूर्व विधायक हमीद काजी ने अपने पड़ोसी कोरोना मरीज का हौसला बढ़ाया और कोविड केयर सेंटर जाते समय तालियां बजाकर विदा किया. दूसरी तरफ विधायक सुरेंद्र सिंह के निजी सचिव संजय सिंह भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उनका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां वे गाना गाकर डॉक्टर, नर्स और अस्पताल में भर्ती मरीजों का हौसला बढ़ाते दिखाई नजर आए.