उफनते नाले के ऊपर से बाइक निकालने पर 10 रुपए की लगी शर्त, फिर जो हुआ वो सोच से भी परे था - वायरल वीडियो
सतना। जिले में लगातार हो रही बारिश से सभी नदी नाले उफान पर है. बीते शाम जिले के परसमानिया में उफनते नाले के ऊपर से बाइक निकालने पर दस रुपये की शर्त लगी. इस कारनामे में जिंदगी तो जैसे-तैसे बच गई, लेकिन तकरीबन 80 हजार की बाइक का चूना लग गया, जिसका लाइव अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Aug 10, 2021, 11:50 AM IST