चिंगारी से दुकान में आग लगने से सामान खाक, देखें LIVE VIDEO - सामान जलकर खाक
जिले के भगवानपुरा विकासखंड के ग्राम धूलकोट में एक दुकान धू-धू कर जलने लगी. दुकानदार कुछ समझ पाता उससे पहले ही सामान एवं पैसा जलकर खाक हो गया. इसमें करीब 2 लाख का सामान जल गया. वहीं दुकानदार विजय आग बुझाने के दौरान झुलस गया. दुकानदार ने बताया कि में दुकान पर सोया हुआ था. मैंने सुबह से दुकान खोली और नहाने के लिए पानी गरम करने के लिए चूल्हे पर रखकर में साफ सफाई करने लग गया. तभी हवा के कारण चूल्हे से चिंगारी सामान पर लगने से आग लग गई. जिससे वहां रखा सामान, नगदी, मोबाइल जल गया. वहीं पटवारी तथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया.