देखिए वीडियो! कैसे एक-एक कर सात मकानों में लग गई आग, सब हो गया खाक - मध्यप्रदेश न्यूज
खंडवा। जिले के पंधाना स्थित ग्राम बाबली में सात मकानों में सोमवार-मंगलवार रात लगभग 2 बजे भीषण आग लगी. आग बुझाते वक्त एक युवक भागीरथ की करंट लगने से मौत हो गई. आग पर करीब पांच घंटे में काबू पाया गया. तब तक करीब सात मकान उसकी चपेट में आ गए थे. पंधाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.