अनियंत्रित होकर पलटा नमक से भरा ट्रक, महिला की मौत
टीकमगढ़ के खरगापुर विकासकंड अंतर्गत आने वाले गांव सिमरा में एक नमक से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह की है, जब एक ट्रक जतारा से पलेरा की ओर जा रहा था, तभी सिमरी के पास अनियंत्रित हो गया और और सड़क किनारे बनी गुमटी में जा घुसा और पलट गया.