'स्वदेशी अपनाओं गरीबों को खुशहाल बनाओ' के तहत बांटे गए 10 हजार मिट्टी के दीये - एकलव्य गुरुकुलम सेवा संस्था आश्रम
धार। एकलव्य गुरुकुलम सेवा संस्थान आश्रम ने दीपावली के मौके पर 10 हजार मिट्टी के दीपक का निःशुल्क वितरण किया. साथ ही स्वदेशी अपनाओं गरीबों के घर खुशहाली पहुंचाओ का संदेश भी दिया. खास बात ये थी कि आश्रम ने गरीब कुम्हारों से मिट्टी के दीपक खरीदे हैं. साथ ही स्कूली बच्चे दीपक को रंगते हैं, जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश उकेरे जाते हैं.