खूनी हुई जमीनी रंजिश! दो पक्षों की भिड़ंत में सात घायल - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
मुरैना। चिन्नीनौ थाना क्षेत्र के बिरजू पूरा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी से हमला बोल दिया. जिसमें सात लोग घायल हो गए. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने विपक्ष की शिकायत पर घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया और मामले की जांच शुरु कर दी है.