...जब बकरी को सीधे निगल गया अजगर - goat
सिवनी। जिले की केवलारी तहसील से महज दो किलो मीटर दूर बिनेकी आवास पर एक अजगर ने एक जिंदा बकरी को निगल लिया.बिनेकी के पालतू पशु और बकरियां सभी बैनगंगा के किनारे चरने जाते हैं और ग्राम बिनेकी और आवास कालोनी बैनगंगा नदी से ही लगे हुए हैं. जब बकरी चरने गई तो झाड़ियों के पीछे से अजगर ने उसे दबोच लिया और सीधा निगल गया.