Gwalior: मृतक का डेथ सर्टिफिकेट मांगने पर भड़के डॉक्टर, परिजनों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा - doctors beat up family after seeking death certificate
कोविड के दौर में डॉक्टरों पर तो आपने हमले होने की बात सुनी होगी. लेकिन शनिवार को ग्वालियर में डॉक्टरों का अमानवीय चेहरा सामने आया है. ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में दो महिलाओं की मौत के बाद हंगामा हो गया. हंगामा इतना बढ़ गया कि 'डॉक्टरों ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए परिजनों की दौड़ा-दौड़ाकर डंडों से पीटा'. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के मध्य में बीच बचाव किया. मृतक के परिजनों का सिर्फ इतना सा कसूर था कि उन्होंने डॉक्टरों से डेथ सर्टिफिकेट मांग लिया था.