शहर में अब सब रहेगा बंद, बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त
ग्वालियर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए, जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है. संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए कलेक्टर ने बुधवार को एक आदेश जारी किया है. जिसके तहत शहर में सुबह खुलने वाली किराने की दुकान से लेकर सड़कों पर चलने वाले वाहनों तक पर रोक लगा दी गई है. साथ ही शादियों पर भी पूर्ण प्रतिबंध है.