नर्मदा जयंती पर भक्तों ने बांटी 101 लीटर दूध से बनी खीर - कटनी
कटनी शहर में नर्मदा जयंती के मौके पर कई आयोजन हो रहे हैं, इसी क्रम में शहर के पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर पर भक्तों ने खीर का वितरण किया. समाजसेवी अमर ताम्रकार ने बताया कि विगत 3 साल से नर्मदा जयंती के मौके पर 101 लीटर दूध और शक्कर, काजू का प्रसाद बना कर एसबीआई बैंक के सामने भोलेनाथ के मंदिर से खीर का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाता है.