बड़वानी में राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन - Demonstration against Rahul Gandhi
बड़वानी। राफेल डील मामले में केंद्र सरकार को क्लीन चिट मिलने के के बाद भाजपा ने प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी के माफी मांगने की बात कहा. बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष भगवान सबनानी के नेतृत्व में जिला भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि पिछले साल दिसंबर में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय पारित कर अपना फैसला सुरक्षित रखा था. लेकिन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को चौकीदार चोर है कह कर उनका मजाक उड़ाया. हालही में सुप्रीम कोर्ट ने आगे इस मामले में कोई भी अपील करने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है.