दतिया: प्राचीन काल की बावड़ी खो रही पहचान - archeology department overlooked
दतिया। प्राचीन काल के धरोहरों की पुरातत्व विभाग द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है. नगर फाटक स्थित पुरानी समय की बावड़ी मौजूद है. जिसमें आज भी पानी भरा हुआ है और कई कलाकृतियां उसमें प्राचीन काल की मौजूद हैं. लेकिन पुरातत्व विभाग की अनदेखी के चलते यह बावड़ी अपना इतिहास खोती दिखाई दे रही हैं. वहीं बावड़ी में मौजूद शंकर भगवान का मंदिर भी जीर्ण शीर्ण स्थिति में पड़ा हुआ है. वहीं अगर बात करें तो इस बावड़ी के रास्ते को कुछ दबंगों ने बंद कर दिया था, जिससे बावड़ी को देखने के लिए जाने वालों को आने नहीं दिया जाता था. जिसकी शिकायत के बाद प्रशासन ने उस रास्ते को खुलवाया.